मुकेश कुमार
जिला सम्भल
स्थान चंदौसी
हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य बजरंगी यात्रा का आयोजन, बाबा बजरंगी का फूलडोल रहा आकर्षण का केंद्र।
आज नगर चंदौसी में बजरंगी सनातन समूह (रजि.) द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर सीता रोड स्थित श्री रघुनाथ आश्रम से भव्य बजरंगी यात्रा निकाली गई। बजरंगी यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बनियाखेड़ा डॉo सुगंधा सिंह ने फीता काटकर किया। रघुनाथ आश्रम में बाबा बजरंगी के फूलडोल का पूजन हनुमान मंदिर महंत योगेश कुमार शर्मा ने मन्त्रोंचार के साथ संपन्न कराया। चंदौसी पालिकाध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय द्वारा बाबा बजरंगी के मुख्य रथ की महाआरती की गई। बजरंगी यात्रा सीता रोड स्थित रघुनाथ आश्रम से शुरू हुई जिसमें बजरंगी सनातन समूह का बैनर, ढोल-ताशे, माता काली का खेलता स्वरूप, भक्तिमय संगीत युक्त डीजे, बाहुबली हनुमान स्वरूप, वानर सेना तथा मुख्य रथ बाबा बजरंगी का फूलडोल सम्मिलित रहा। यात्रा में सभी बजरंगी भक्त भक्तिमय संगीत पर नाचते हुए प्रभुश्रीराम, बालाजी महाराज और बजरंगबली हनुमान के जयकारों का उद्घोष करते चल रहे थे। यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा के साथ जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और नगर के प्रमुख सामाजिक संगठनों जैसे- वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति आदि के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य रथ की महाआरती की गई। बजरंगी यात्रा रघुनाथ आश्रम सीता रोड से प्रारंभ होकर ब्रह्म बाजार, फड़याई बाजार, नमक मंडी, घंटाघर, बड़ा बाजार, पुरानी पेंठ, बिसौली गेट होकर रघुनाथ आश्रम पहुंचकर संपन्न हुई।
बजरंगी सनातन समूह के अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय ने कहा की बजरंगी यात्रा को लगातार हनुमान भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखकर विस्तार दिया जा रहा है, जिसके अनुरूप सभी बजरंगी भक्त एवं समूह कार्यकर्ता मिलकर पूर्ण जोश के साथ यात्रा को निकालते हैं।
बजरंगी सनातन समूह के संस्थापक चिराग वार्ष्णेय ने कहा कि सनातन परंपरा को बनाए रखने हेतू प्रत्येक हिंदू को प्रयास करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक धार्मिक आयोजन हमें हिंदू होने का गर्व कराता है।
इस दौरान विमल वार्ष्णेय, कार्तिक वार्ष्णेय, रितिक मिश्रा, हर्षित वार्ष्णेय, अभिनव वार्ष्णेय, चिराग वार्ष्णेय, शुभम वार्ष्णेय, विशाल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, आकाश आहूजा, शुभम अग्रवाल, सौरभ वार्ष्णेय, अनमोल वार्ष्णेय, वर्ण वार्ष्णेय, मेहुल वार्ष्णेय, अग्रिम यादव, लकी वार्ष्णेय, वंश गोयल, अनमोल गौड़, अविरल वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, निशंक वार्ष्णेय निक्कू, अमन रस्तोगी, आदित्य पाटिल, शिवांक अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, पराग वार्ष्णेय, क्रांति कुमार, प्रियांशु वार्ष्णेय, तुषार अग्रवाल, अंशुल वार्ष्णेय, आकाश कुमार, अंकित रस्तोगी, मयंक वार्ष्णेय, अनुभव श्रीवास्तव, प्रतीक वार्ष्णेय, हरिओम आदि समेत सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।