श्रावस्ती। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। जिले में हाईस्कूल में 85.31 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 83.14 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में आद्या जिला टॉपर रही। जबकि इंटरमीडिएट में अमन गोस्वामी जिला टॉपर रहे।
जिले में आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षा 43 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई। इसमें हाईस्कूल में 11061 व इंटरमीडिएट में 7957 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। शनिवार को प्रयागराज यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें हाईस्कूल में सर्वाधिक 578 अंक प्राप्त कर लालपुर प्रहलादा की आद्या जिला टॉपर रहीं। इन्हें 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। जबकि विजय कुमार वर्मा 572 अंक प्राप्त कर द्वितीय व रजनीश कुमार 571 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं इंटरमीडिएट में 484 अंक प्राप्त कर अमन गोस्वामी जिला टॉपर रहे। इन्हें 96.80 प्रतिशत अंक मिले। वहीं 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिषेक गुप्ता द्वितीय व 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दीपक कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे।
इंटर के सिकंदर
नाम छात्र विद्यालय का नाम अंक प्रतिशत
अमन गोस्वामी जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना 96.80 प्रतिशत
अभिषेक गुप्ता एसबीएन इंटर कॉलेज इकौना 96.60 प्रतिशत
दीपक कुमार यादव फतेहबहादुर इंटर कॉलेज गौसपुर 95.40 प्रतिशत
तन्वी द्विवेदी नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला 94.80 प्रतिशत
विनय मौर्या जगतजीत इंटर काॅलेज इकौना 94.40 प्रतिशत
नवीन कुमार जगतजीत इंटर काॅलेज इकौना 93.80 प्रतिशत
कमल कुमार चौरसिया जगतजीत इंटर काॅलेज इकौना 93.20 प्रतिशत
सीमा मौर्या जे इंटर काॅलेज गोपालपुर इकौना 93.20 प्रतिशत
शिव कुमार यादव लार्ड कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज पटना 93 प्रतिशत
प्रज्ञा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला 92.60 प्रतिशत
वर्तिका पांडेय श्री प्रेमकुमार शुक्ला इंटर कॉलेज गिलौला 92.60 प्रतिशत
सौम्या मिश्रा श्री प्रेमकुमार शुक्ला इंटर काॅलेज गिलौला 92 प्रतिशत
अनुपम कुमार राहुल स्मारक इंटर काॅलेज असईपुरवा 92 प्रतिशत
दिवाकर दत्त गौड़ रघुबरदयाल मेमोरियल इंटर कॉलेज नासिरगंज 92 प्रतिशत
—————-
हाई स्कूल के धुरंधर
नाम छात्र विद्यालय का नाम प्राप्त अंक प्रतिशत
आद्या त्रिपाठी एसएसआईसी लालपुर प्रहलादा 96.33 प्रतिशत
विजय कुमार वर्मा त्रयंबकेश्वर आदर्श इंटर काॅलेज सिरसिया 95.33 प्रतिशत
रजनीश कुमार जगतजीत इंटर काॅलेज इकौना 95.17 प्रतिशत
अंशिका अयोध्या प्रसाद उच्चतर माध्यमिक भिठिया चिचड़ी 95 प्रतिशत
शिशिर अयोध्या प्रसाद उच्चतर माध्यमिक भिठिया चिचड़ी 94.83 प्रतिशत
शिवम तिवारी जेआईसी गोपालपुर इकलैना 94.67 प्रतिशत
राम प्रताप विश्वकर्मा चंद्रावती स्मारक रायल इंटर काॅलेज कंजड़वा 94.50 प्रतिशत
पुष्कर तिवारी सुभाष चंद्र बोस इंटर काॅलेज इकौना 94.33 प्रतिशत
कोमल यादव श्री कृष्णा आदर्श इंटर काॅलेज हरदत्तनगर गिरंट 94.17 प्रतिशत
सुशील मिश्रा जेआरयूवी इंटर काॅलेज पूरे अधारी बनघुसरा 94 प्रतिशत
शक्ति वर्मा जेआरयूवी इंटर काॅलेज पूरे अधारी बनघुसरा 94 प्रतिशत