पृथ्वी दिवस पर किया पौधरोपण, धरती को प्लास्टिक कचरे से बचाने का संकल्प
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती । पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा न्यू सोशल एण्ड साइंस बालिका विद्यालय रघुनाथपुर में अनेक आयोजन किया गये। छात्रों को पृथ्वी दिवस के महत्व, रक्षा, सुरक्षा और योगदान पर जानकारी देने के साथ ही छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया गया।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलौट यादव ने छात्रों को बताया कि धरती हमें जीवन यापन के लिये सहज रूप से अनेक प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध कराती है किन्तु मनुष्योें द्वारा धरती के संसाधनोें के दोहन, सिमटते जल, जंगल, जमीन, जल श्रोतों के प्रदूषण के कारण मनुष्य अनेक प्रकार की बीमारियोें का सामना कर रहा है। पृथ्वी की सुरक्षा से ही मानव जीवन सुखी रहेगा।
कार्यक्रम में बबिता यादव, नेहा यादव, रेनू श्रीवास्तव, सुदामा यादव, राजकरन, पूनम यादव, प्रर्मिला आदि ने छात्रों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और प्लास्टिक कचरों से मुक्ति के लिये जानकारी दिया। इस अवसर पर पौधरोपण कर धरती को बचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र, शील्ट देकर उनका हौसला बढाया गया। लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की प्रबन्धक सुमन श्रीवास्तव ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर जन सरोकारों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। मुख्य रूप से प्रीती, प्रेमलता, जयकरन, कुलदीप, शुभम, आशीष, राजनाथ, नवल किशोर, रविन्द्र के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र मुख्य रूप से शामिल रहे।