गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
अभाहिम ब्रज प्रांत कार्यालय पर मनाया जायेगा हनुमान जन्मोत्सव
मथुरा। अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रतिवर्ष की भाती इस साल भी धूमधाम के साथ रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव मनाने जा रहा है इस आयोजन की जानकारी देते हुए ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि वृंदावन स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे रामभक्त हनुमान का पंचामृत अभिषेक के पश्चात इत्र स्नान और चोला चढ़ा कर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। भारत को पुनः हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लेते हुए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आने वाले सभी भक्तो को भी हिंदू राष्ट्र निर्माण का संदेश घर घर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के ब्रज प्रांत कार्यालय का भी पंचमुखी हनुमान मंदिर पर उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन होगा, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सभी जिला कार्यकारिणी को वृंदावन पहुंचने का आदेश जारी किया है। पंचमुखी हनुमान मंदिर वृंदावन पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।