सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए झांसी दतिया अंतराज्यीय बॉर्डर पर चिरूला पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 20 हजार रुपये पकड़ा कैश।
दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए झांसी दतिया बॉर्डर अंतराज्यीय नाका चिरूला पर वाहन चेकिंग करते समय एक एक्सयूवी 500 कार क्रमांक एमपी 07 सीएफ 8122 को रोककर चेक किया तथा चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शैलेश नरवारे पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामदास घाटी शिंदे की छावनी ग्वालियर तथा चालक की बगल वाली सीट पर दिनेश बांगडे पुत्र बग्गा निवासी हुजरात पुल नया बाजार निम्मालकर की गोट थाना कोतवाली ग्वालियर के होना बताया। पैसेंजर के साइड तरफ लगी डिग्गी को खोलकर चेक किया तो डिग्गी में कुल 2 लाख 20 हजार रुपए मिले जिसके बारे में दिनेश बांगडे से रुपए ले जाने के संबंध में जानकारी चाहि गई तो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया व रकम ले जाने के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया तब दिनेश बांगडे से कुल 2 लाख 20 हजार रुपए को टीम के द्वारा जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही मैं नितिन भार्गव मय पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।