रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
बाल भारती स्कूल एंड काँलेज दानपुर करमा में हाईस्कूल में बेटियों का रहा जलवा
माता पिता द्वारा श्रुति जायसवाल को लड्डू खिला कर उत्साह वर्धन बढ़ाया गया
(कौंधियारा प्रयागराज )गाँवों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है जिले में एक से बड़ कर टापर स्कूल हैं । जहा पढ़ाई और कोचिंग के नाम पर अभिभावक लाखों रुपये खर्च कर के अपने बच्चो का भविष्य सवारने में लगे हैं । किन्तु कौंधियारा ब्लाक के ग्राम सभा बड़गोहना खुर्द के रहने वाली किसान के घर की एक छात्रा ने बिना किसी कोचिंग के केवल घर पर और स्कूल में पढ़ाई कर के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम में शनिवार को सब को चौका दिया । प्रयागराज विकास खण्ड कौंधियारा के ग्राम बड़गोहना खुर्द के रहने वाले संजय कुमार जायसवाल एवं उनकी पत्नी सरोज जायसवाल घर पर रहकर कर खेती किसानी का काम करते हैं । उनकी बड़ी पुत्री श्रुति जायसवाल घर पर रहकर घर में माँ के साथ खेती किसानी में हाथ बटाने के साथ बाल भारती स्कूल एंड काँलेज दानपुर करमा प्रयागराज में हाईस्कूल की पढ़ाई करती थी स्कूल में आने जाने के बाद घर पर मन लगा कर पढ़ती थी उसने कही कोई कोचिंग भी नहीं किया इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दिया था । शनिवार को जब यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो श्रुति जायसवाल 600 अंक मे से 537 अंक पा कर स्कूल में 6 वां स्थान पा कर सब को चौका दिया । बताया जा रहा है जानकारी मिलते ही विद्यालय के लोग प्रांशी का प्राप्तांक 554 /600 प्रतिशत 92,33 % सृष्टि शुक्ला प्रप्तांक 551/600 प्रतिशत 91,83% प्रांजल ओझा प्राप्तांक 549/600 प्रतिशत 91,5 % वैभव शुक्ला प्राप्तांक 540/ 600 प्रतिशत 90 % श्रुति जायसवाल प्राप्तांक 537/ 600 प्रतिशत 89,5% इन सब लोगों को स्कूल बुला माला पहना कर स्वागत किए । घर वापस आने पर परिजनों ने खुशियों का इजहार करते हुए लड्डू खिला कर मिष्ठान वितरण कर उक्त प्रभावशाली छात्रा का उत्साह वर्धन करते हुए उसे आगे की पढ़ाई करने में हर सभव मदद करने का आश्वासन दिये । इस मौके पर उक्त प्रतिभाशाली छात्रा से पूछने पर की यह चमत्कार कैसे हुआ । उन्हेने माता पिता और गुरु का आशीर्वाद बताया ।