निर्वाचन प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मतगणना कक्ष,मतदान सामग्री कक्ष, कंट्रोल रूम,सुविधा पोर्टल,पैड न्यूज़ मानिटरिंग सहित सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,21 अप्रैल, 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा (विधान सभा क्षेत्र 24 मरवाही) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के साथ मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री कक्ष, कंट्रोल रूम, सामग्री वितरण एवम वापसी केंद्र, सुविधा पोर्टल, पैड न्यूज मॉनिटरिंग सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिले में पुलिस बल की तैनाती के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल से भी जानकारी ली।सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे ने मतदान सामग्री वितरण हेतु तैयार किए जा रहे सेट में सभी सामग्रियों का बारीकी से मिलान कर लेने कहा। उन्होंने कंट्रोल रूम एवं सी-विजील के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली।
इसी तरह सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों द्वारा सभा,जुलूस,रैली आदि के लिए अनुमति प्राप्त करने के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने अस्त्र शस्त्रों को जमा कराने,डीजल-पेट्रोल का पर्याप्त स्टाक रखने,अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने के साथ ही चुनावी गतिविधियों की पारदर्शिता के लिए सीसी-टीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने पेड न्यूज़ के मामलों एवं चेक पोस्टों पर वाहनों की जांच एवं वीडियोग्राफी की सतत मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अमित बेक,एसडीएम मरवाही श्री दिलेराम डाहिरे,स्वीप के जिला नोडल श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर,पोस्टल बैलेट के नोडल श्रीमती प्रिया गोयल,ईवीएम के नोडल श्री अतुल परिहार,सामग्री वितरण के नोडल श्री देवेन्द्र देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।