चार माह में सर्पदंश के चार मामले, दो की मौत
बागेश्वर। जिले में चार माह में सर्पदंश के चार मामले सामने आ चुके हैं। इसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। गर्मी के सीजन में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं। सोमवार को कांडा क्षेत्र में काम करने वाले एक मजदूर की सांप के डंसने से मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार शाम कठायतबाड़ा निवासी एक युवती की भी सांप के डंसने से मौत हो गई थी। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इस साल मार्च में सर्पदंश के दो मामले सामने आए थे। समय रहते अस्पताल पहुंचने के कारण इनकी जान बच गई। वर्ष 2023 में जिला अस्पताल में 20 सर्पदंश के मामले आए। जिनकी उपचार के बाद जान बच गई थी।
अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में हैं एंटी वेनम इंजेक्शन
बागेश्वर। सर्पदंश के मरीजाें के उपचार में एंटी वेनम इंजेक्शन कारगर होता है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ ही जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सांप के काटने पर तत्काल सरकारी अस्पतालों की सेवा लें। झाड़फूक के चक्कर में न पड़ें
न्यूज रिपोर्टर दीपक कुमार बागेश्वर उत्तराखंड