• माता रानी के जवारे विसर्जन के पश्चात हुआ भव्य भंडारा यात्रियों को किया गया प्रसाद वितरण।
कानपुर देहात । देवीपुर चौराहे पर राजा सिंह यादव ने कराया माता रानी का भव्य भंडारा । राजा सिंह के बड़े बेटे कल्लू यादव ने बताया की चैत्र नवरात्रि में हर साल घर में जवारे बोए जाते हैं । जिनका विसर्जन एकादशी के दिन काली माता के मंदिर मोहम्मदपुर में किया जाता है। हर साल की भांति इस साल भी पूरे परिवार व देवीपुर के समस्त ग्राम वासियों ने मिलजुल कर माता रानी का भव्य दरबार सजाया है । सभी भक्त जवारे बोकर उपासना करते हैं ।और बहुत ही भक्ति भावनाओं के साथ जवारों का विसर्जन एकादशी के दिन किया जाता है। देवीपुर चौराहे में आने जाने वाले यात्रियों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। समस्त ग्रामवासी देवीपुर मां के दरबार में हर रोज अपनी हाजिरी लगाते हैं। महिलाओं बच्चों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।कार्यक्रम में शिब्बू , शिव शंकर अमन शिवशंकर पत्रकार लाखन सिंह यादव, लल्लू यादव , नीलू यादव अंकुर, सुभाष थीरेन्द वीरेंद्र कल्पना सरोज किट्टी, शीलू व अन्य सही कार्यकर्ता भण्डारे में मौजूद रहे। भण्डारे के दौरान जोर जोर के लगे माता रानी के जयकारे।