जिलाधिकारी ने किसान डिग्री कालेज में मतदान कार्मिको को दिये जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने किसान डिग्री कालेज में मतदान कार्मिको दिये जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिको की अहम भूमिका होती है। उन्होने कार्मिको को निर्देशित किया कि वे गम्भीरतापूर्वक व पूर्णमनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैरहाजिर मतदान कार्मिको का वेतन बाधित करते हुए बेसिक मूलवेतन पर करने का निर्देश दिया है।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक जयदेव सीएस, पीडी/नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राजेश झा, डीडीओ अजय सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विजय प्रताप यादव, डीपीआरओ रतन कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।