अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
श्री हनुमान जन्म उत्सव पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा
गाडरवारा । भारतीय युवा दल के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में 23 अप्रैल, मंगलवार, शाम 4 बजे से खप्पड़ वाले हनुमान मंदिर बस स्टेंड से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे पासी घाट वाले महामंडलेश्वर टाटमबरी सरकार जी एवं संत श्री नरसिंह विजयेन्द्र सरस्वती जी का आशीर्वाद, अयोध्या धाम के रामलाला एवं हनुमान गड़ी वाले हनुमान जी महाराज के दर्शन, एवं अंजनी अखाड़ा बहनों द्वारा प्रस्तुति, रूद्रनाद डमरू वादक, विभिन्न चलित झाकियां के साथ अनेकों प्रस्तुतियां एवं शोभायात्रा में जगह जगह प्रसादी वितरण होगी । भारतीय युवा दल गाडरवारा ने
सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से आग्रह किया है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भक्ति रस का आनंद प्राप्त करें।