बलरामपुर रामानुजगंज/ मो.कौशल /
अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम कुसमी ने सरपंच और सचिव को थमाई नोटिस 15 दिन के अंदर मांगा जवाब
विकासखंड कुसमी जिला बलरामपुर जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत चैनपुर में बगैर नाली निर्माण की 1,93000 का आहरण कर गबन किए जाने के मामले में जनपद सीईओ की शिकायत पर एसडीएम के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत अधिनियम की धारा 92, 1 के तहत कार्रवाई करते हुए गबन की राशी वसूलने की बात
पूर्व नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा गया है इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ शासकीय राशि की अनीयमितता और गबन का आरोप लगाया था ग्रामीणों के द्वारा या आरोप लगाया था कि 15वीं वित्त योजना के तहत पंचायत में दो नग नाली की स्वीकृति मिली थी मगर पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कार्य किए बगैर राशि का हरण कर लिया गया ग्रामीणों के इस आरोप में अधिकारियों के द्वारा पूर्व में इसकी जांच कराई गई थी जांच में आरोपी की पुष्टि होने के बाद अधिकारी कार्रवाई करते हुवे।
इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जनपद सीईओ द्वारा एसडीम को जांच प्रतिवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की गई है मामले में एसडीएम के द्वारा सरपंच और सचिव का नोटिस जारी कर 15 दिवस के अंदर अपना पक्ष रखने का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राशि वसूली की कार्रवाई होगी