महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का दौरा कार्यक्रम,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े 3 जनवरी शुक्रवार को जिले के प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती राजवाड़े सुबह 11.30 बजे जिला मुख्यालय सक्ती से कार से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के लिए प्रस्थान करेंगी। वे अपरान्ह 3 बजे मरवाही पहुंचेंगी और लोहारी आयुष कॉलेज परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह सामारोह में शामिल होंगी तथा नव-वर वधुओं को आशीर्वाद देंगी।