थाना म्योरपुर पुलिस ने 02 नफर वारण्टियों को किया गिरफ्तार-
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.04.2024 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा मु0नं0-1095/19 धारा 323, 504, 325 भादवि से सम्बन्धित,जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित 02 नफर वारण्टी 1.कुन्ना यादव पुत्र मनबहोरन उम्र 50 वर्ष 2.राजकुमारी पत्नी कुन्ना यादव उम्र 32 वर्ष निवासीगण ग्राम डडिहरा, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।