Advertisement

GPM: स्कूली छात्र का डबरी तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर कलेक्टर ने प्रदान किए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता…

स्कूली छात्र का डबरी तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर कलेक्टर ने प्रदान किए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता…

(एडिटर सूरज यादव)

गौरेला पेंड्रा मरवाही,19 अप्रैल 2024/सकोला तहसील के ग्राम देवरी खुर्द निवासी स्कूली छात्र सूरज गीर, उम्र 13 वर्ष, जो कि कक्षा सातवीं का विद्यार्थी था, बीते 18 मार्च को स्कूल छुट्टी के बाद गांव के डबरी तालाब में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में डूबने से छात्र की मृत्यु हो गई। फलस्वरूप राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के वारिस (पिता) श्री प्रहलाद गीर गोस्वामी को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज कलेक्ट्रेट में मृतक के माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की आदेश प्रदान की। इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम यह राशि उनके खाते में अंतरित भी कर दिया गया। त्वरित रूप से एक माह के भीतर ही सहायता राशि मिलने पर श्री प्रहलाद ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और इस राशि का उपयोग बच्चों के पढ़ाई,लिखाई एवम परिवार के परवरिस में करने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे,एसडीएम पेंड्रारोड श्री अमित बेक एवं तहसीलदार श्रीमती तुलसी मंजरी साहू उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!