Advertisement

GPM: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं विद्यालय के स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं विद्यालय के स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा

(संवाददाता सूरज यादव)

GPM: दिनांक 18.04.2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, जिला-जीपीएम. (छ.ग.) में मुख्य अतिथि श्री जे.पी.पुष्प प्राचार्य डाईट पेण्ड्रा एवं संस्था के प्राचार्य श्री एल.पी. डाहिरे की उपस्थिति में विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं विद्यालय के कक्षा 6 वीं,7वीं,8वीं,9वीं एवं कक्षा 11 वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यालय के सभी शिक्षकों,पालकों एवं छात्रों की उपस्थिति में की गई। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। स्वागत पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु लोकतंत्र में आस्था एवं विश्वास के लिए बच्चों,पालकों तथा सभी शिक्षकों को शपथ ग्रहण कराई गई।प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा संस्था का वार्षिक परिणाम सभी शिक्षकों,पालकों एवं बच्चों के मध्य कक्षावार,विषयवार प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त छात्रों की घोषणा की गई। जिसमें 8वीं की छात्रा योगिता रजक 95%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह 9वीं में शिवांगी राठौर प्रथम, सुनयना चक्रधारी द्वितीय,कक्षा 11वीं ईशिका,दिनेश कुमार,पीयूष पैकरा, समीर टण्डन,रानी तिवारी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किये। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता श्री ए.के.बरेठ,श्री डी.आर.भार्गव, श्री जे.पी.पैकरा,श्री बी.एल.पात्रे,श्री आर.एस.आर्मी,श्री बी.एस.सरटिया, श्रीमती गिरिजा श्रीवास,श्रीमती दीप्ती श्रीवास्तव,श्रीमती विद्या क्षत्री,श्रीमती अनामिका मिश्रा,श्री अश्वनी पटेल, श्रीमती अभिलाषा केशरवानी,श्री ओ.आर.कुरैशी आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें।स्थानीय परीक्षा प्रभारी श्रीमती संध्या सिंह चौहान एवं उनकी टीम को प्राचार्य द्वारा अत्यंत कम समय में इतना अच्छा परीक्षा परिणाम तैयार करने की बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश कुमार नामदेव व्या.द्वारा किया गया एवं सभी का आभार श्री बी.एल.पात्रे व्या. के द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!