बलरामपुर/रामानुजगंज/मो. कौशल
सर पर पगड़ी, हाथों में तलवार, भगवा वस्त्र पहने माथे पर तिलक के साथ नगर में दिखी भक्तों की भरमार,
झांकियों के साथ निकला श्रद्धालुओं का सैलाब,
राम जन्मोत्सव पर नगर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला, भगवा वस्त्र पहने माथे पर तिलक और सर पर पगड़ी के साथ हाथ में तलवार लिए नन्हे मुन्ने बच्चे काफी सुहाने लग रहे थे, वही नगर में झांकियां निकाली गई, रामनवमी समिति रामानुजगंज के तत्वाधान में हर वर्ष रामनवमी में भव्य आयोजन किया जाता है, परंतु इस बार विशेष व्यवस्था देखने को मिली, राम भक्तों का सैलाब इस कदर उमड़ा की लरंगसाय चौक , भारत माता चौक के अलावा अन्य प्रमुख चौक चौराहा से बम पटाखे की आवाज के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते राम भक्त देखे गए, झांकियों के पीछे श्रद्धालु महिलाऐं भी भारी संख्या में उपस्थित रही। जो की पगड़ी पहने राम भक्ति में झूमते नजर आई, आपको बता दें कि यह परंपरा बरसों से चली आ रही है, वहीं रामनवमी आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष की व्यवस्था एक अलग स्तर पर दिखी, जहां नगर के रेस्ट हाउस रोड, लरंगसाई चौक, बस स्टैंड, रंगीला चौक एवं गांधी मैदान में भंडारे की व्यवस्था की गई थी, रामनवमी महोत्सव झाकी दल में सनातनी जन सेवा समिति, सरस्वती शिशु मंदिर वार्ड, साई महिला समूह वार्ड 5, बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर वार्ड नंबर 1, प्रगति महिला समूह, संगनी महिला ग्रुप, हनुमान मंडली वार्ड नंबर 11, श्री हनुमान मंदिर समिति वार्ड 15, दुखहेश्वर महादेव मंदिर समिति, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं अन्य शामिल रहे, जिसमें प्रथम स्थान रामानंद वार्ड क्रमांक 1एक एवं 2/ द्वितीय स्थान प्रगति महिला समूह तथा 3/तीसरे स्थान पर दुखेशवर महादेव एवं साई महिला समूह रही,