शाहजहांपुर श्री राम जन्मोत्सव पर मंदिरों में हुआ पूजन लहराई ध्वज पताकाएं…
अल्हागंज के शिवराम दरबार मंदिर में धूमधाम से भगवान श्री राम का जन्म उत्सव…
रिपोर्टर गौरव शुक्ला शाहजहांपुर
बुधवार को जिले में राम जन्मोत्सव पर रामनवमी के पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में शंख घंटा बजाकर खुशियां मनाई गई घरों में राम नौवीं पर केसरिया झंडा लगाकर लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का पूजन किया प्रसाद चढ़ाया इस अवसर पर मंदिरों में सजावट कर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया भक्ति भजन कीर्तन भी गए गए।
अल्लागंज नगर में स्थिति जिला सहकारी बैंक के पीछे शिवराम दरबार, मन्दिर में रामलाल का जन्म उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर में स्थापित श्री राम दरबार में श्रद्धालुओं ने पूजन कर राम लक्ष्मण सीता और हनुमान के दर्शन कर प्रफुलित होते रहे। श्रद्धालु ने प्रसाद चढ़कर आरती की।
मन्दिर पुजारी ~ रामऔतार मिश्र,
रामकृष्ण मिश्र, रामलखन मिश्र, मंत्र उपचार के साथ श्री राम भगवान लक्ष्मण सीता पूजा अर्चना करने के बाद देर शाम, महिलाओं ने मंदिर परिसर में भक्ति गीत गाकर, श्री राम भगवान के जन्त्सव पर खुशियां मनाई कार्यक्रम समापन के बाद मंदिर परिसर में शद्धालुओं को हलवा चना अमृत लड्डू फल आदि के रूप में वितरण किया गया।
गोविन्द सिंह, मोहन दीक्षित, मनोज गुप्ता,संतोष सक्सेना,अभय मिश्रा भानू आदि भक्तगण