बलरामपुर रामानुजगंज/मो कौशल//
ग्राम पंचायत भंवरमाल के हनुमान मंदिर में हिंदू नव जागरण समिति के द्वारा निकाला गया भव्य शोभा यात्रा बाइक रैली
हिंदू नव जागरण समिति भंवरमाल के द्वारा चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पावन अवसर पर विशाल मोटरसाइकिल रैली बाजे गाजे के साथ एवं भगवा झंडा के साथ निकाली गई मोटरसाइकिल रैली जिसमें सैकड़ो मोटरसाइकिल रैली मैं जय श्री राम के नारे से पूरा गांव भंवरमाल गूंज उठा गौरतलब है कि हिंदू नव जागरण समिति के के सदस्य, सूचित गुप्ता ,दिनेश गुप्ता ,संजीत गुप्ता, अंश गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,अरविंद गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, नीतीश महाजन ,अजय गुप्ता ,नीतिश गुप्ता ,दशरथ ,और भी अन्य सदस्य के नेतृत्व में विगत कई दिन पूर्व से मोटरसाइकिल रैली की तैयारी की जा रही थी इसके लिए कई बार बैठक भी आयोजित हुई थी हिंदू नव जागरण समिति के सदस्य द्वारा हनुमान मंदिर के आसपास के जगह को गांव की प्रमुख चौक चौराहे एवं प्रमुख स्थान को भगवा झंडा से सजाया गया था
हिंदू नवजागरण समिति के सदस्य द्वारा पूजा अर्चना के बाद रैली समाप्त हुई
मोटरसाइकिल रैली भंवरमाल में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई थी हनुमान मंदिर से होते हुए भदाई बथान ,हाई स्कूल ,सती मंदिर चौक, उराव पारा , ब्रह्ममोरिया , पंचायत भवन ,स्कूल पारा, बीच बस्ती ,होते हुए हनुमान मंदिर के पास आकर समाप्त हुई
उसके पश्चात 7:00 बजे संध्या आरती एवं दीप यज्ञ रखा गया था जिसमें ग्राम पंचायत भंवरमाल के सभी महिला बच्चे शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें , अंजली गुप्ता, अंजना गुप्ता, सुधा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, प्रिया गुप्ता, मौसम गुप्ता, जिया गुप्ता अन्य महिला उपस्थित रहे
7:00 बजे महा भंडारा का आयोजन किया गया था
हिंदू नव जागरण समिति भंवरमाल