• जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन , घरों में कन्याओं का पूजन…
श्रावस्ती नगर क्षेत्र में बुधवार को राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में कन्याओं का भी पूजन किया गया। राम नवमी के अवसर पर भिनगा कोतवाली अन्तर्गत जगपति माता मंदिर की महंत साध्वी रीता गिर ने विधिवत हवन और पूजन किया गया। इसी तरह विकास खण्ड व थाना सिरसिया क्षेत्र के बाबा विभूति नाथ मन्दिरों में लोगों ने हवन-पूजन अर्चना की जल अभिषेक किया l इसी तरह विकास खण्ड जमुनहा के थाना मल्हीपूर क्षेत्र के जंगल दास कुट्टी पर चैत्र नवरात्रि के पर्व धूमधाम से लगाने वाला मेला को देखने वाले लिए लोगों उमड़ी भीड़ l
जमुनहा क्षेत्र के थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर बस्ती के मजारा बालक राम पुरवा के स्थिति चौदह बाबा पर चैत्र नवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष दो दिवसीय का मेले का आयोजन पूर्व प्रधान राम असारे सिंह और ग्रामीणों की मदद से कराया जा रहा है , तो चौदह बाबा की प्रतिमा और शिव जी की प्रतिमाओ लोगों ने फूल माला और चुनरिया ,ऊडाई और पूजा अर्चना की और अपनी मनोकामना की मन्नतें मांगी l
वही पर दो दिवसीय मेले में संस्कृति कार्यक्रम में बुलाई गई l बाल बलों के कला कारों ने रामलीला दिखा और ठुमके लगाएं l
Leave a Reply