Advertisement

बदायूं : समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए करें मतदान।

www.satyarath.com

ब्यूरो चीफ “भारत सिंह” बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज

satyarath.com• समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए करें मतदान।

satyarath.com• सबसे पहले मतदान उसके बाद कोई काम।

satyarath.com

satyarath.com

बदायूँ: 16 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद बदायूं के मतदान दिवस 07 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी कार्यालय गेट से मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने निर्धारित मार्ग से मतदाता रैली इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं में रैली पहुंची। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों, शिक्षकों और स्टूडेंट को मतदाता शपथ दिलाई।

satyarath.com

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने लोकतंत्र के इस महात्यौहार में वोट डालना बहुत जरूरी है इसलिए जनपद बदायूॅ में 07 मई 2024 को होने जा रहे लोकसभा के चुनाव में मतदान दिवस वाले दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें जो हमारे समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए जरूरी है, जितना अधिक मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही ज्यादा मजबूत होगा।रैली सबसे पहले मतदान उसके बाद कोई काम इस स्लोगन के साथ चलकर मतदाताओं को जागरुक करते हुए महाराणा प्रताप चैक से लावला चैक होते हुए गोपी चैक से जालंधरी सराय चैराहे से होते हुए रास्ते में पड़ने बाजार, घर ्प्रतिष्ठान पर रैली के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए वोट करने की अपील की। मतदाता जागरूकता रैली में सम्मिलित डिग्री कालिज,कालिज के स्टूडेंट हाथ में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखी पट्टिकाएं लेकर चल रहे थे और आम जनमानस को मतदाता जागरूकता के नारे लगा कर मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे।

satyarath.com

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!