Advertisement

महराजगंज : श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के आखिरी दिन में,राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना के लिए मूर्ति का नगर भ्रमण।

www.satyarath.com

{महराजगंज 16/04/024}

satyarath.com

पनियरा में राधा कृष्ण का नगर भ्रमण कराया गया…

satyarath.com

नवमी तिथि मधु मास पुनीता,

सुकल पच्छ अभिजीत हरिप्रीता।

मध्य दिवस अति सीत न घामा,

पावन काल लोक विश्रामा।।

satyarath.com

✧ अवसर था चैत्र नवरात्र का,

✧ आयोजन था श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का,

✧ स्थान रजौड़ा रोड स्थित बाबा रहसुगुरु का पवित्र धाम,

✧ क्षेत्र था पनियरा नगर पंचायत,

✧ उद्देश्य श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का…

satyarath.comमहराजगंज, पनियरा नगर पंचायत के रजौड़ा रोड स्थित,बाबा रहसुगुरु के पवित्र धाम में,आयोजित श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के आखिरी दिन में,राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना के लिए मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया।

satyarath.com

मूर्ति की नगर भ्रमण कार्यक्रम बाबा रहसुगुरू धाम से संचालित किया गया।नगर भ्रमण जुलूस यज्ञ स्थल से निकल कर पनियरा दुर्गा मंदिर चौराहा, नहर चौराहा,थाना रोड,ब्लॉक मुख्यालय रोड,खुटहा बाजार रोड आदि तमाम स्थानों एवं क्षेत्रों में भ्रमण किया। जिसमें हजारों की संख्या में,नगर पंचायत क्षेत्र के महिला – पुरुष शामिल हुए। जिसमें पीतांबर वस्त्र धारण की हुई करीब 551 कन्याएं सिर पर कलश लिए हुईं मूर्ति के साथ चल रही थीं।डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर युवा वर्ग नाचते – थिरकते चल रहे थे।राधा – कृष्ण की अद्भुत – मनोहारी मूर्ति बरबस हो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती रही।

इस दौरान बाबा रहसुगुरु धाम परिसर की अद्भुत छटा देख मन भावबिह्वल हो उठता है।

इस तपती धूप में नगर पंचायत पनियरा की ओर से प्याऊ वॉटर टैंक का व्यवस्था किया गया था।राधा कृष्ण मूर्ति नगर भ्रमण जुलूस कार्यक्रम में मद्धेशिया प्रिंटर्स के अनूप कुमार मद्धेशिया,भोला जायसवाल, मोनू कसौधन,रामनिवास सिंह,सुरेंद्र निषाद, प्रद्युम्न कसौधन,लक्ष्मण प्रजापति,अमित जायसवाल का विशेष योगदान रहा जबकि हजारों लोग इस कार्यक्रम के सहभागी बने।

satyarath.com

पनियरा नगर पंचायत के रजौड़ा रोड स्थित बाबा रहसुगुरु धाम में राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना नवमी तिथि की अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा।आज की शाम भगवान को मंगलारती के पूर्व भोग उसके बाद शयन कराया जाएगा।कल अपराह्न करीब छः बजे से राधा रानी का महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!