• तालबेहट पुलिस ने पांच वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ललितपुर/तालबेहट । पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना तालबेहट में पंजीकृत मुकद्दमा धारा 147, 323, 504, 506, 327 भादवि में वांछित अभियुक्तों में थाना पूराकलां के ग्राम हंसारकलां अंतर्गत मजरा कवरी खिरक निवासी रामेश्वर यादव पुत्र जगभान, प्रमोद अहिरवार पुत्र मिठना, रबूदा पुत्र धन्जू अहिरवार, रामजी उर्फ पंकज यादव पुत्र सिरनाम सिंह व सिनौरी निवासी गोविन्द यादव पुत्र स्व. चन्दन यादव को रात करीब साढ़े नौ बजे पूराकलां तिराहा से हिरासत में लिया है। वांछितों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द, उ.नि. योगेश यादव, का.गुल मुहम्मद, का. जीतेन्द्र कुमार, का. जीतेन्द्र सिंह, कां.पुष्पेन्द्र सिंह, का. शुभम तिवारी आदि शामिल रहे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply