मुकेश कुमार्
जिला सम्भल
स्थान चंदौसी
राखी अग्रवाल ने बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगा कर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
आज कंपोजिट विद्यालय जनेटा विकासक्षेत्र बनियाखेड़ा जनपद सम्भल की सहायक अध्यापिका राखी अग्रवाल ने बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत मेहंदी लगवाने हेतु लड़कियां ही नहीं अपितु लड़के भी बढ़ चढ़कर आगे आए। शिक्षिका राखी अग्रवाल द्वारा बच्चों के हाथों पर तरह-तरह के नारे जैसे- “डीएम सर की यही पुकार शत प्रतिशत मतदान हो इस बार” उंगली पर लगे निशान को दिखाकर प्रदर्शित किया गया “एक श्रृंगार ऐसा भी” उसके अतिरिक्त और भी अनेक नारे “पहले मतदान फिर जलपान” मतदान केंद्र जनेटा आपका हार्दिक स्वागत करता है।
7 मई भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना,
मेरा वोट मेरी आवाज, मतदान हमारा अधिकार, अपने कर्तव्य को निभाना है मतदान करने जाना है, अपने अधिकारों का प्रयोग करें वोट जरूर करें आदि नारे लिखकर मतदान को शत प्रतिशत वृद्धि हेतु प्रयास किया गया। यह बच्चे अपने घर जाकर अपने मम्मी- पापा, पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों को बताएंगे और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे। अंत में बच्चे 7 मई मतदान करेगा सम्भल, 2 मिनट का शो जरूर देखें बूथ चलें, उंगली पर स्याही का निशान लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला नारेबाजी करते हुए अपने घर गए। बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर बहुत अधिक उत्साहित रहे। कार्यक्रम में सहयोगी बच्चे हसीन, दानिश, अयान, रिफा, उजैफा, आलिया, आलिया, जीशान, सलमान, सुभानी, निशा, नजमुलनिशा, अतूफा,अर्शेनूर, उम्मेसाफिया आदि रहे। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ में श्रीमती मिथलेश जाटव एवं मोहम्मद असलम ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया।