इंडियन आर्मी में सिलेक्शन होने पर किया भंडारे का आयोजन
सत्यार्थ न्यूज मनीष माली की विशेष रिपोर्ट
सुसनेर के समीपस्थ ग्राम बढ़िया में जुगराज सिंह राजपूत पिता बहादुर सिंह राजपूत का इंडियन आर्मी जनरल ड्यूटी (जीडी )में थल सेना मैं सिलेक्शन होने पर सुसनेर से 12 किलोमीटर दूर कालवा बालाजी पर पूरे नगर भोज के साथ महा भंडारे का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार जुगराज सिंह राजपूत पिता बहादुर सिंह राजपूत ने ग्राम बढ़िया से सुसनेर में आस्था अकैडमी में पढ़ाई की इसके पश्चात जुगराज सिंह राजपूत ने उज्जैन में इंडियन आर्मी में जाने के लिए तैयारी की और उनकी मेहनत रंग भी ले आई भंडारे में पूरे नगर के साथ सुसनेर विधानसभा के पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह ने उनके साथियों के साथ आशीर्वाद के साथ भंडारे में भोजन ग्रहण किया जुगराज सिंह राजपूत की दादी जी गैंदी बाई राजपूत ने बताया कि मेरा पोता देश की सेवा के लिए जा रहा है मुझे बड़ा गर्व है साथ ही पिता बहादुर सिंह राजपूत और उनकी माताजी सीमा कुमारी सिंह ने कहा कि अगर मेरे 10 बेटे भी होते तो भी मैं देश के लिए व देश की सेवा के लिए आगे कर देती वह मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश की सेवा में समर्पित है और साथ ही पूरे गांव पूरी तहसील का और हमारे परिवार का नाम रोशन किया हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।