संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
लोकसभा चुनाव पूर्व आज ‘ड्राई डे’ दिन राज्य उत्पादन शुल्क कि जिले में जोरदार छापेमारी
आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में राजनीति मे बडी गर्मी का माहौल है । आज भारतवर्ष के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती उत्सव दिवस हर तरफ पुरे देश मे मनाया जा रहा है । आज के दिन महाराष्ट्र शासन ने शराब बिक्री पर पाबंदी लगायी है । लेकिन फिर भी कई इलाके ऐसे है जिधर खुलेआम शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है । लेकिन इस बार आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य उत्पादन शुल्क सांगली जिले के एसपी प्रदीप पोटे ने बडी सतर्कता बना रखी है । पूरे जिले में आज के दिन विशेष तौर पर एसपी प्रदीप जी ने राज्य उत्पादन शुल्क के स्कॉड खंडागले जी को सूचना दी है कि तत्काल कार्रवाई हो । आज पुरे मिरज तहसील क्षेत्र में ‘ड्राई डे’ दिन राज्य उत्पादन शुल्क के बरारी स्कॉड के निरीक्षक खंडागले जी ने अपनी टीम के साथ ड्राय डे होते हुवे भी हॉटेल या ढाबे पर अवैध रूप से शराब लोक पी रहे है वहा सख्त से सख्त कार्रवाई की है । हमारे संवाददाता ने एसपी प्रदीप जी से बात कि तो उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर हमारी पूरी टीम सतर्क है जिले के कलेक्टर डॉ दयानिधि जी के आदेश के अनुसार हम हमारा काम कर रहे है । जिले में किसी भी प्रकार से अवैध रूप से गोवा मेड शराब नही आयेगी इसी पर हमारे लोक नजर रखे हुए है । जिले के सभी परमिट रूम बियर शॉप या वाईन शॉप अपनी या अस्थापनाये निर्धारित समय पर शुरू और बंद करे ।