सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के आदेश क्रमांक संख्या/ रास्कूलशिप/ जय/ पीएम श्री / संचलन/ 03573/2024-25/ राजकाज संदर्भ। के अनुसार पीएम श्री योगा स्पोर्ट्स टीचर सेवा संबंधी परिषद् के आदेश क्रमांक राजकाज रेफ नं. 13244282 दिनांक 28.01.2025 को प्रत्याहारित किए जाने के संबंध में। राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज सैनी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल प्रदेश सलाहकार भुवनेश पुरोहित व उनकी पुरी टीम के द्वारा लगातार ज्ञापनों के माध्यम से विभाग को अवगत कराते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए दबाव बनाया और हटाए गए योग प्रशिक्षकों को पुनः ज्वाइनिंग दिलवाई गई इसके लिए प्रदेश के तमाम योग प्रशिक्षको की ओर से राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ का आभार व्यक्त किया। कालवा ने बताया अब आगे जंग जारी रहेगी बेरोजगार योग प्रशिक्षको के स्थाई रोजगार हेतू।