रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 14/04/2024
जिला ललितपुर
धूमधाम से मनायी अम्बेड़कर जयन्ती
बाबा तेरी नेक कमाई , तूने सोती कौम जगाई के युवाओं ने नारे लगाये
ललितपुर/बानपुर । कस्बे में संविधान शिल्पी भीमराव अम्बेड़कर बाबा साहब की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी । इस अवसर पर कस्बे में स्थित रविदास धर्मशाला में सजातीय बन्धु एकत्रित हुए । तदुपरान्त वहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन चरित व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही उनके जीवन के संघर्षों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । कार्यक्रम को डा० आशीष रावत जिला पंचायत सदस्य बानपुर,मण्डल अध्यक्ष अरूण कुमार द्विवेदी, सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार,आमिर खाँन मंसूरी, शकुनदास रैकवार, घनेन्द्र सिंह परमार “बॉबी राजा” आदि ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन सुखपाल सूर्या ने किया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट