• अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करने उमड़ा जन सैलाब
राजनेताओं समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहब को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मथुरा। विश्वरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 153 वी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के अलावा नगर व देहात क्षेत्र में लोगों ने जयंती के अवसर पर बाबा साहब को स्मरण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि भावांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अंबेडकर चौक स्थित अंबेडकर भवन में स्थापित विशाल आदमकद प्रतिमा पर प्रात से ही अंबेडकर अनुयायियों और राजनेता राजनीतिक दलों के लोगों के अलावा समाजसेवियों ने बुद्धिजीवियों ने बाबा साहब के स्टैचू पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के द्वारा अंबेडकर भवन को बहुत ही आकर्षक और भव्य तरीके से रंग-बिरंगे फूलों और बिजली के बल्बों से सजाया गया था इस अवसर पर अंबेडकर भवन की भव्य और अलौकिक साज सज्जा ने लोगों को काफी प्रभावित किया हुआ था वही माहौल को सुर और संगीत में बनाने के लिए शहनाई पार्टी को भी लगाया हुआ था मेले के दौरान कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए प्रशासन ने पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की हुई थी।
श्रद्धांजलि देने वालों में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी सुरेश सिंह चौधरी और उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश कदम मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ अमर सिंह जिला महासचिव ओम प्रकाश बघेल वरिष्ठ बसपा नेता गंगाराम सोनी सहित भारी संख्या में बसपा के लोग मौजूद थे।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर और उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर अजीत सिंह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर भगत सिंह वर्मा और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व महापौर डॉ मुकेश कुमार आर्य बंधु, रविंद्र कुमार एडवोकेट पूर्व एडीजीसी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संघ रतन सेठी, गिर्राज प्रसाद गोला ,घनश्याम लोधी महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिनेश कुमार कर्दम पार्षद, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल सागर मोहन सिंह पूर्व सहायक श्रम आयुक्त अशोक कुमार मुकेश पूर्व पुलिस अधिकारी के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपने सर्वमान्य मसीहा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।