सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार में संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व रोजगार सेवक रोहित सिंह ड्रा0 भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजन किया गया तथा बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन शोषितों वंचितों, दलित पिछड़ों के कल्याण के लिए कार्य किए तथा देश का सबसे बड़ा संविधान का निर्माण कर देश की आजादी और प्रगति में अपना सहयोग दिया।
बड़ी संख्या में बाबा साहेब आंबेडकर को मानने वाले लोग मौजूद रहे तथा उनके मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी सरई गढ़ आशुतोष राय मय फोर्स मौजूद रहे।
इस अवसर पर अंबेडकर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राम, शांता राम, मराछु, टन मन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।