भानुप्रतापपुर, शिवसेना द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर, शिवसेना द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा अर्चना कर गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बाबा साहब को बांटने का प्रयास किया जाता है। जबकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पूरे विश्व के नेता हैं और हमें बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए भारत वर्ष एवं पूरे विश्व का कल्याण करना है। शिव सैनिक संकल्प लेते हैं कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र के कल्याण के लिए सदैव आगे रहेंगे।