• आज मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती
आज मथुरा में डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 में जयंती मनाई गई इसके उपलक्ष्य में जगह-जगह पानी की प्याऊ लगाई गई रैली निकाली गई झांकी निकाली गई तथा फूल माला पहन कर लोगों का स्वागत किया गया तथा उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई रैली के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था थी जिसमें दी गेट पर विनय कर्दम के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई है और उसमें बहुत से लोगों ने भाग लिया विनीत कुमार मौर्य राजन कुमार विमलेश कर्दम आज लोगों ने बहुत ही अच्छा सराहनी कार्य किया रैली में बाबा अंबेडकर साहब की मूर्ति को रखकर पूरे शहर में घुमाया गया तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।