गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
खुला हुआ कुआं मौत का कुआं बन सकता है राहगीरों के लिए
गंजबासौदा नगर से 6 किलोमीटर दूर रेलवे फाटक के पास भडेरू ग्राम में खुला हुआ कुआं यहां से निकलने वाले ग्रामीणों को कभी भी मौत का कुआं बन सकता है क्योंकि रेलवे लाइन के पास कुआं खुला हुआ पड़ा है ना तो इसके आसपास कोई बाउंड्री बाल है और ना ही कोई संकेतक लगा है यहां से प्रतिदिन निकलने वाले लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक पार करने वाले मार्ग पर कुआं पिछले कई सालों से खुला पड़ा है जिसके चलते यहां से निकलने वाले लोगो को इसमें गिरने का डर बना हुआ है आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि इस मार्ग से ग्रामीण प्रतिदिन यहां से निकलते हैं जिसके चलते उनकी यहां से निकलना मजबूरी है जिसमें कई बार छोटे नाबालिक बच्चे भी शामिल है कभी-कभी बुजुर्ग भी इसके पास से गुजरते हैं बुजुर्गों को आंखों से कम दिखने के कारण कुएं में गिरने का डर बना रहता है