गोला गोकर्ण नाथ (खीरी )
बाघ के हमले में घायल अधेड़ की हुई मौत ,बाघ ने गन्ना छीलते समय किया था हमला
ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज, रेंजर बोले-5 लाख का मिलेगा मुआवजा
गोला गोकर्ण नाथ (खीरी) – गोला क्षेत्र में गन्ना छीलते समय बाघ के हमले से युवक की मौत हो गयी। युवक का इलाज ओयल ट्रामा सेंटर में चल रहा था। युवक की मौत के बाद परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है। बाघ ने मृतक रामू (40) पुत्र तौलेराम पर उस समय हमला कर दिया था, जब वह गन्ने की छिलाई कर रहा था ।
मृतक युवक के 4 बेटियां और 1 बेटा है। फिलहाल मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। मामला दक्षिणी वन प्रभाग
अब घर का खर्च कैसे चलेगा, बेटा भी अभी छोटा है- पीड़िता
परिवार के मुखिया रामू पर ही घर की सारी जिम्मेदारी थी। वह जैसे-तैसे मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता था और भूमिहीन था। मृतक अपने पीछे परिवार में पत्नी सरोजनी देवी (38) सहित 4 बेटियां शिल्पी (19), अंजली (16), काजल (12), मिनांशी (10) और इकलौता बेटा दीवान सिंह (9) को रोता-बिलखता छोड़ गया। पत्नी का कहना है कि बेटियां बड़ी हो रही हैं, शादी के लायक हो गयी हैं। घर की सारी जिम्मेदारी पति ही उठाते थे। अब घर का खर्च कैसे चलेगा, बेटा भी अभी छोटा है।
मामला महेशपुर वन रेंज का है। जहां पर ग्राम पंचायत लन्दनपुर के गांव बनबघेल में खेत में हरैया गाँव निवासी रामू पुत्र तौलेराम पर गन्ना छिलाई के दौरान गन्ने में छिपे बैठेबाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
जिसमें चेहरे व गर्दन पर बाघ का पंजा लगने से रामू गम्भीर रुप से घायल हो गया था। बाघ को देखकर खेत में मौजूद अन्य लोगों के शोर मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में भाग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन किया, आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने उसे एम्बुलेंस से गोला सीएचसी भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामू को ओयल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां पर इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा रही है
वन रेंजर नरेश पाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा जिलाधिकारी की ओर से दिलवाया जायेगा। इसके अलावा भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्टाफ को बाघ की निगरानी के लिए लगाया गया है। बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।