Advertisement

ललितपुर : आकाशीय बिजली गिरने से मासूम सहित महिला हुई बेहोश।।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव,ललितपुर (उत्तर प्रदेश)

दि० 13/04/2024

जिला ललितपुर

जगह ललितपुर

satyarath.com

 

• तेज आंधी ओला वृष्टि के बीच हुई जमकर बारिश

• आकाशीय बिजली गिरने से मासूम सहित महिला हुई बेहोश

satyarath.com

ललितपुर। शनिवार की देर शाम जिले में चली तेज आंधी के बीच ओलावृष्टि व जमकर बारिश हुई, वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो एक कार पर पेड़ गिरने से उसमें सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए।
शनिवार की शाम अचानक जिले का मौसम बदल गया और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इसी बीच थाना बानपुर के ग्राम खिरिया में आकाशीय बिजली गिरने से मजदूरी कर रही ग्राम सलैया निवासी 30 वर्षीय आरती पत्नी भगवानदास बेहोश हो गई, वहीं पास में खड़ा पति सहित 10 मजबूर बाल-बाल बच गए। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी के चलते कोतवाली सदर अंतर्गत पुरानी तहसील व पीएन इंटर कॉलेज के मध्य आबकारी कार्यालय के सामने सडक़ पर जा रही एक कार पर यूकेलिप्टिस का भारी भरकम पेड़ गिर गया, जिससे कार पेड़ के नीचे दब गई, कार में सवार थाना मड़ावरा के ग्राम कारीटोरन निवासी 15 वर्षीय जगदीश पुत्र गोगला, जगदीश का पिता गोगला, अगौरा निवासी 35 वर्षीय दशरथ, राजपाल व कारीटोरन निवासी मल्ला बाल-बाल बच गए। गोगला ने बताया कि उसके पुत्र का हाथ टूट जाने के कारण वह चिकित्सकों को दिखाने के लिए ललितपुर आया हुआ था, जब वह पुरानी तहसील व पीएन इंटर कॉलेज के मध्य आबकारी गोदाम के पास पहुंचा ही था कि तभी आबकारी गोदाम परिसर में लगा यूकेलिप्टिस का पेड़ जा गिरा, जिससे उसकी कार दब गई। इधर बताया गया है कि थाना बानपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में ओलावृष्टि भी हुई है। इधर बानपुर क्षेत्र में सडक़ पर कई पेड़ तेज आंधी के चलते गिर गए है।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!