सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही द्वारा आयुष्मान अरोग्य मंदिरों /हैल्थ वेलनेस सेंटरो का किया गया औचक निरीक्षण
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
स्योहारा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय बिजनौर के आदेशों के क्रम में ब्लॉक स्योहारा के आयुष्मान आरोग्य मंदिरो /हेल्थ बैलनेस सेंटरो का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अधीक्षक डॉक्टर बीके स्नेही द्वारा आज आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जमापुर , अमीनाबाद और पालनपुर आदि का निरीक्षण किया गया ,जहां पर संबंधित सी एच ओ अपनी 2 ड्यूटी पर तैनात मिले और अपनी ओपीडी सेवाएं देते पाए गए । इस दौरान डॉक्टर स्नेही ने बताया कि प्रदेश में जन समुदाय को उनके घर के समीप गुणवत्ता परक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उप केंद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में सुदृढ़ी कृत किया जा रहा है ।हमारे ब्लॉक स्योहारा में 21 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं दो हेल्थ वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर और बुधनपुर चल रहे हैं।समस्त हैल्थ वेलनेस सेंटरो पर 14 तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही टेली मेडिसिन /ई संजीवनी द्वारा भी मरीजो को जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परामर्श लेकर भी इलाज किया जा रहा है ।इस दौरान जमापुर में तैनात सी एच ओ श्रीमती रेनू चौहान और अमीनाबाद में तैनात सी एच ओ कार्तिक भूरियार उपस्थित पाए गए ।दोनों ही द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।इस दौरान डॉक्टर स्नेही द्वारा संबंधित सी एच ओ को निर्देश दिए गए की शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आप लोग नियमित रूप से अपनी सेवाएं समय से गांव के मरीजों को उपलब्ध करवाये। साथ ही इन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाएं और आवश्यक जांचे ,जिसमें शुगर ,खून ,बलगम, फाइलेरिया टाइफाइड,मलेरिया ,डेंगू एचआईवी ,सिफीलिस ,हेपेटाइटिस बी , हेपिटाइटिस सी आदि की जांच भी करना सुनिश्चित करें । गर्मी के मौसम में लू ,लपट आदि से निपटने के लिए भी आवश्यक संसाधनों का ,दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करे ।ओआरएस , ड्रिप आदि पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए।इस दौरान विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जा रहा है आप सभी फील्ड में जाकर जनजागरू कता फैलाए ,साफ सफाई आदि के बारे में बताए ताकि इस समय फैलने वाले मच्छर जनित और जलजनित बीमारियों को रोका जा सके।ग्राम प्रधान जी के सहयोग से गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाएं और फागिंग करवाए। 19 अप्रैल की तारीख को होनेवाले मतदान के लिए सभी जनमानस को जागरूक करे और सभी से अपील करे की अपना मत /वोट अवश्य दे। ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो।इस दौरान आई ओ वीर सिंह ,नोडल ऑफिसर संचारी रोग राजेश कुमार और दुष्यंत आदि भी उपस्थित रहे।















Leave a Reply