ब्यूरो भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज

• डी०ई०ओ० ने छात्र-छात्राओं व युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ।
• विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रमों से किया मतदान के प्रति जागरुक।
बदायूँ: 12 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नवादा स्थित शहीद भगत सिंह चैक पर मतदाता जागरूकता आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीईओ ने उपस्थित मतदाताओं, युवा वोटर्स से आगामी 07 मई को वोट करने की अपील की।








इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर स्मिता जैन, एनएमएसएन दास कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर आशीष कुमार सक्सेना, स्पीव प्रभारी प्रोफेसर डा0 मनवीर सिंह, सह प्रभारी स्वीप सरवर अली, डाॅ0 पंकज कुमार, कैप्टेन डा0 एस के सिंह, डा0 सत्यम मिश्रा, डा0 शिखा सक्सेना, प्रोफेसर मोहन लाल मौर्य, विनोद कुमार, ब्लूमिंगडेल स्कूल के खेल प्रशिक्षक अजय शर्मा, दिनेश पाल, सुबोध सुमन, तनुज मिश्रा आदि मौजूद रहे।










Leave a Reply