नल जल योजना में पानी आपूर्ति को लेकर मिल रही शिकायत को लेकर AE ने किया औचक निरीक्षण,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक में जल जीवन मिशन नल जल योजना के तहत पानी आपूर्ति नही होना कनेक्शन संबंधित हर ग्राम पंचायतों में पानी की आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो रहा था कई टोले ऐसे भी है जहां आज तक एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है कई घर ऐसे है जिनका कनेक्शन के नाम पर आधार कार्ड जमा करवा लिया गया लेकिन अभी तक टोटी नही लगाई गई इन्ही सब समस्याओं को लेकर गावों में सिकायते थी ।
पिछले दिनो सिकरवार में नल जल योजना में पानी नही मिलने को लेकर ग्रामीणों ने भारी शोर शराबा किया था। जिसको संबंधित विभाग के एक्सियन महेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत सिकरवार का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को जाना और प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र पांडेय को तत्काल मिल रही सिकायतों का समाधान करने की कड़ी हिदायत दी।
एक्सियन ने ग्राम पंचायत सिकरवार तथा सड़ सोत घर घर जाकर पानी आपूर्ति देखा जिसमे कही पानी आ रहा है तो कही नही पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने एक्सियन को समस्या समाधान के लिए तत्काल कायावाही की मांग की ।
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर पाईप बेचने सहित कई आरोप लगाया ।
AE महेंद्र सिंह ने बताया की ग्राम पंचायतों में पानी आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी इस लिए आज औचक निरीक्षण किया गया है जो कमियां मिली है उन्हे जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान रोहित सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिकरवार तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदना अशोक सिंह ग्रामीण दीपक सिंह, सतवंत यादव, पहलवान, बसंत राम,राम रेखा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।