श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती जनपद में इन दिनों गेहूं की फ़सल पककर खेतों में कटाई के इंतजार में खड़ी हैं
वहीँ, गेहूं की फ़सलों में आगजनी की घटनाए भी लगातार सामने आ रही हैं l ताजा मामला l थाना मल्हीपूर क्षेत्र के रामपुर और गणेश पुर के बीच कछार से समाने आया है l
यहां पर सैकड़ों बीघा गेहूं की फ़सल अज्ञात कारणो से आग लगने से खेतों में जलकर राख हो गई l कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद किसानों ने दमकल और पुलिस टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया l
श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र गणेशपुर और रामपुर भागड़ के बीच राप्ती का कछार है जहां पर जमुनहा भवानिया पुर कलकलवा बरगाह समेत कई अन्य गाँव के करीब दो दर्जन किसानों की गेहूं की फ़सलों लगी हुई अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई l जब तक लोग कुछ समझते खेतों पर पहुंचते तब तक हवा चलने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया l
वही दमकल पुलिस को सूचना देने के बाद लोगों ने पुलिस की मदद से पेड़ों की डंठल से आग बुझाने शुरू किया l वही दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में आग पर काबू पा लिया गया l इस दौरान करीब दो दर्जन किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की खाड़ी फ़सल जल कर राख हो गई l सूचना के बाद हल्का लेखपाल ने पहुँचकर आगजनी में हुई क्षति का आकलन किया है l
इस किसानों की फ़सलों को हुआ नुकसान
वहीँ आगजनी में किसान राम चन्दर की 30 बीघा, तेज राम यादव की 40 बीघा, परिक्रम की 12 बीघा, मनीराम की 05 बीघा, राम दुलारे की 25 बीघा, गोली की 10 बीघा, भगोले 1