रिपोर्ट ललित नामदेव
दि.11/04/2024
जिला ललितपुर
मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगो में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का : दीपक राठौर
जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत सिस्टर संगीता अहिरवार के पति शक्ति अहिरवार ने किया 14वीं बार महिला मरीज सीमा विश्वकर्मा को रक्तदान
ललितपुर । रक्तदान महादान कार्य है यह बड़ा महान, देकर जरूरतमंद को जीवनदान, बन जा तू भी एक महान। रक्तदान के इस महाकुंभ में देकर अपना योगदान, कर दे अपने रक्त के कुछ कतरों का दान। कितने परिवारों की खुशियां बचे करो यह पुण्य काम, चलो आओ पहले मिलकर करें रक्तदान। रक्तदान से मिला है मौका जीवन रक्षक बनने का, पुण्य ऐसा जिसको करने से नहीं डरने का। रक्तदान से मिलता है सम्मान रक्तदान है जीवनदान।।
इसी क्रम में समिति के सदस्य शक्ति अहिरवार ने महिला मरीज सीमा विश्वकर्मा को रक्तदान किया जो जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती थी महिला के परिजन अपना ब्लड दे चुके थे डॉक्टर ने फिर से एक यूनिट ब्लड के लिए कहा लेकिन परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप उनके मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला। जब इसकी सूचना समिति के सदस्य शक्ति अहिरवार को फोन के माध्यम से पता चली तो उन्होंने बिना समय बर्बाद किए हुए तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर महिला मरीज को रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। उनके द्वारा रक्तदान करने पर महिला मरीज के परिजनों ने शक्ति अहिरवार का और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति का हदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया और कहा कि रक्तदान करना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है क्योंकि रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। रक्तदान करने के बाद शक्ति अहिरवार ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी और अच्छा महसूस हो रहा है कि मेरा ब्लड किसी जरूरतमंद के लिए काम आ रहा है यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है क्योंकि रक्तदान एक ऐसा दान है जिसका कोई मोल नहीं है रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमारे शरीर में नया खून बनता है इसलिए जब भी मौका मिले जरूरतमंद के लिए तो रक्तदान अवश्य करें। शक्ति अहिरवार द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज, नन्दराम कुशवाहा, सिस्टर संगीता अहिरवार, प्रिंस सेन, अनिल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट