रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़
11/04/2024
लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के हरकंशगढी में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत
लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के हरकंशगढी में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत..चौकी के पास हुये एक्सीडेंट में पचास मिनट हाईवे पर पड़ा तड़पता घायल युवक ने तोड़ा दम..नदारद रही चौकी पुलिस,मौके पर पहुंची महिला सिपाही ने भी घायल को अस्पताल पहुंचाने की नही उठायी जहमत