न्यूज़ रिपोटर रमाकांत झंवर
जनपद श्री डुंगरगढ
डुंगरगढ – गणगौर को विदाई की तैयारी, आज निकलेगा जुलूस, होगा मेला
श्रीडूंगरगढ़ 10 अप्रैल 2024। युवतियों के उल्लास का 17 दिवसीय पर्व गणगौर गुरूवार को पूर्ण होगा व गणगौर पूजने वाली युवतियों ने गणगौर को विदाई की तैयारी कर ली है। गणगौर के विदाई के मौके पर गुरूवार को शहर में विभिन्न आयोजन होगें। सबसे बड़ा आयोजन गणगौर मेला समिति द्वारा शाम 4 बजे हनुमान क्लब प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 1000 से अधिक महिलाएं एक जैसी साडियों में शामिल होकर गणगौर के गीत गाएगी। शोभायात्रा में 101 गणगौर, इसर, भयाजी के जोड़े, 21 बड़ी गणगौर, ऊंट, घोडे आदि शामिल होगें। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से निकलेगी एवं नेहरू पार्क पहुंच कर पूर्ण होगी। यहां पर गणगौर सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। वहीं दूसरी और पांपम्परिक गणगौर की सवारी भी निकाली जाएगी व हाईस्कूल रोड़ पर गणगौर की खोल भराने का कार्यक्रम होगा। माताजी मंदिर के पास होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष तक की बालिकाओं की राजपूती ड्रेस प्रतियोगिता व गणगौर सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। वहीं मातृश्री भवन के पास गणगौर का सामूहिक बनारी कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में गणगौर शामिल होगी एवं नाचते गाते हुए
गणगौर की बनौरी निकाली जाएगी।