श्रावस्ती : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,शव साड़ी के फंदे से लटकता पाया ।
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
श्रावस्ती,उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट “फरमान वेग”
• उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के महादेवा सलारपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव साड़ी के फंदे से लटकता पाया ।
{ मृतक महिला पर्वता }
श्रावस्ती, हरदत्त नगर गिरंट के ग्राम महादेवा सलारपुर निवासी एक विवाहिता की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी लाश उसी के कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकी मिली। सूचना पर पहुंची हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने लाश का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
बहराइच जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र के ग्राम लौकिहा शिवपुर निवासी रामजस पुत्र वेफई ने अपनी पुत्री पर्वता (19) का विवाह छह माह पूर्व हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा सलारपुर निवासी तुलसीराम पुत्र महंगू साथ किया था। पर्वता की मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिसकी लाश उसी के कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटक रही थी।मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। जिसका नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी से पंचनामा भराकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।मामले में मृतका के पिता रामजस ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पुत्री पर्वता पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक हरदत्त नगर गिरंट अनिल उपाध्याय ने बताया लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें