Advertisement

महराजगंज : नाव से पार कर बूथों तक जाएंगी पोलिंग पार्टियां, अफसरों ने किया संवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन।।

www.satyarath.com

satyarath.com• नाव से पार कर बूथों तक जाएंगी पोलिंग पार्टियां।

• जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने,नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन मंगलवार को किया।

satyarath.comमहराजगंज , पोलिंग पार्टी को बूथों तक आने जाने के लिए विशेष जानकारी ली। रोहिन नदी के पार सेमरहवा गांव के बूथ तक पहुंचने के लिए,नदी पर बनाए गए लकड़ी अस्थाई पुल को भी देखा।जिलाधिकारी ने रोहीन नदी के दोनों तरफ पोलिंग पार्टी के लिए वाहन का व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।साथ ही साथ नदी में जलस्तर बढ़ने की स्थिति में एहतियात के तौर पर नाव का भी व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया है।

satyarath.comजिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने सोनौली बॉर्डर पर भारत – नेपाल नोमेंस लैंड को देखा। एस एस बी को सीमा क्षेत्र की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया।इसके बाद डीएम सर सोनौली नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय का भी निरीक्षण किया।प्राथमिक विद्यालय प्रथम के एक कक्ष के छत का मरम्मत कार्य कराने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।साथ ही सभी खिड़कियों पर जाली लगवाने के लिए कहा और सड़क किनारे नाली का मरम्मत कराने के लिए ई ओ को निर्देशित किया।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541.

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!