रिपोर्टर कुंवार विक्रान्त प्रताप सिंह सत्यार्थ न्यूज़ प्रतापगढ़
• मृतक दिखाकर फर्जी पत्नी बन सारी संपत्ति को करा लिया हस्तांतरित

प्रतापगढ़, घटना रानीगंज तहसील क्षेत्र दिलीपपुर थाना के अंतर्गत नौहर हुसैनपुर की है जहा पर एक अनपढ़ व्यक्ति को अधिकारियों से मिली भगत करते हुए मृतक दिखाकर उसकी फर्जी पत्नी बनते हुए सारी जमीन की वरासत राजस्व कर्मियों को मिलाकर अपने व बच्चों के नाम कर लिया और वृद्ध व्यक्ति को गाव से भगा दिया वृद्ध आदमी दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है और शहर मे किराये पर निवास करके जीवन यापन कर रहा है आज उसने जिला मुख्यालय मे अधिकारियों को और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।


















Leave a Reply