5 किलोमीटर लंबे मैराथन में पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता रहीं अधिकारियो में प्रथम, कलेक्टर ने पहनाया मेडल…
मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं का जागरूक रहना जरूरी-श्रीमति लीना कमलेश मंडावी कलेक्टर…
हार को गरिमामयी ढंग से आत्मसात करना सिखाता है खेल-श्रीमति भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक,
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भरी जान….
संवाददाता सूरज यादव
जीपीएम: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन में जिले के 560 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें युवा, खिलाड़ी, छात्र, नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। मतदाता जागरूकता मैराथन की खूबसूरती यह रही कि जिले की दोनों प्रमुख महिला अधिकारी कलेक्टर श्रीमति लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने मंच पर खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से जुंबा डांस में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया वही वही जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को 7 मई को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने का आह्वान किया।
मतदाता जागरूकता अभियान मैराथन के शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा की लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं का जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के अलावा नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना है सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट पहनने के लिए जागृत करना है तथा साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना।
कलेक्टर ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा जारी समाधान एप के माध्यम से पुलिस से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं स्वीप में बहुत सारी गतिविधियां कर रहे हैं चुनई मड़ई का आयोजन कर रहे हैं बैगा बाहुल्य क्षेत्र में जाकर बैग भाई बहनों को मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जिससे लोग स्वयं मतदान करने के अलावा आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है- पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता
इस अवसर पर जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मतदाता जागरूकता मैराथन में भाग लेने आए युवा खिलाड़ियों एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। जो शिक्षा हम पढ़ाई के माध्यम से नहीं सीख पाते वह शिक्षा हमें खेल के माध्यम से ज्यादा बेहतर ढंग से सीख पाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि हम खेल में गरिमय में ढंग से हारना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि हर को गरिमा में ढंग से आत्मसात कर लेना यह जीवन की सफलता है। पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने आगे कहा कि हमें जीवन में हमेशा सफलता नहीं मिलती अक्सर हमें हर मिलती है संघर्ष करना पड़ता है और यह सब गुण खेल से आता है खेल नम्रता संघर्ष टीम भावना सिखाती है। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि वह यदि पुलिस में नहीं होती तो शायद फोर्स में होती या और कहीं संघर्ष करती परंतु उन्हें प्रेरणा तब मिली जब उन्होंने कक्षा दसवीं पढ़ते हुए अपने जिले के कलेक्टर एवं एसपी को सुना और देखा। उन्होंने कहा कि वे इस बात से बड़ी प्रभावित हुई कि किस तरह सपा और कलेक्टर के आसपास प्रशासन केंद्रित रहता है उन्होंने कहा कि जीवन में किन चीजों से प्रेरणा लेना है सीखना है यह महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने समाधान एप के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित जनों को बताया कि समाधान एप का नंबर आप हमेशा अपने फोन पर रखें और अपराध समस्याओं को आप पुलिस को बता सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने जिले की कलेक्टर श्रीमति लीना मंडावी के जिले को आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास और उनकी सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जिले के विकास के लिए काम कर रही है। उनसे आप सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। श्रीमति भावना गुप्ता ने युवाओं को कहा कि 24 घंटे में से 1 घंटे का समय देश के लिए अवश्य दें तथा मैराथन प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने कहा कि “मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनकी सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है।”
मतदाताओं को जागरूक करने 5 किलोमीटर मैराथन में 560 प्रतिभागी
5 किलोमीटर के मैराथन में महिला वर्ग में पुलिस अधीक्षकश्रीमति भावना गुप्ता पहले स्थान पर रही जिन्हें जिला कलेक्टर श्रीमति लीना कमलेश मंडावी ने मेडल पहनकर सम्मानित किया।गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के शुरुआत की सफलता इसी से मानी जा रही है कि 5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में जिले के 560 प्रतिभागियों जिसमें युवा खिलाड़ी कर्मचारी अधिकारी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया। इस मैराथन की प्रमुख बात यह रही कि जिले की युवा महिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने स्वयं 5 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लेकर महिला प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया जो अन्य प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा का विषय बना। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में जिले की दो महिला अधिकारियों की जोड़ी कलेक्टर श्रीमति लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने मंच पर खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत जुंबा डांस में एक साथ थिरक कर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में जान भर दी।कार्यक्रम में जिला जीपीएम के अति पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल,एडीएम नम्रता डोंगरे,संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, स्वीप नोडल कौशल तेंदुलकर, एसडीएम अमित बेक, डीएसपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार,रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे,निरीक्षक नवीन बोरकर, निरीक्षक सौरभ सिंह, निरीक्षक सनीप रात्रे समेत पुलिस विभाग के थानों और ऑफिस के कर्मचारी भरी संख्या में उपस्थित रहे।
पुरुष वर्ग:
प्रथम राजेश मरावी पेंड्रा
द्वितीय सागर केंवट
तृतीय अरुण यादव
चतुर्थ कृष कुमार
पांचवा छबि सिंह
महिला वर्ग:
प्रथम मनीषा मरावी फोर्स एकेडमी द्वितीय लक्ष्मी मरावी
तृतीय प्रियंका चौधरी
चतुर्थ शिल्पी राठौर
पंचम प्रीति महिला और पुरुष वर्ग के प्रथम पांच स्थान में आने वाले प्रतिभागियों को यातायात जागरूकता के प्रतीक चिन्ह स्वरूप हेलमेट दिया गया।
वहीं दोनो वर्ग के सभी टॉप टेन में आने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप दिया गया।मिनी मैराथन पूरा करने वाले पुलिस विभाग के प्रतिभागी रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, मरवाही थाना के उप निरीक्षक गढ़ेवाल, मंच संचालक शिक्षक नागेंद्र सिंह,फोर्स भर्ती प्रशिक्षण एकेडमी मझगंवा के लालजी पडनवार और सुनीता सिंह, पीटीआई डाइट स्वप्निल, फिजिकल ग्राउंड के संजय कैवर्त्य समेत जुंबा डांस करने वाले शुभम पनिका और छत्तीसगढ़ लोक कला मंच के देवी सिंह की टीम को कार्यक्रम में उनके सहयोग के लिए पृथक से मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।