सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
दतिया। थाना कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्जीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।
20 लाख रुपए कीमती 18 मोटरसाइकिल की बरामद।
06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
दतिया। कोतवाली थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने दतिया के अलावा यूपी से भी बाइक चोरी करने वाले आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके कब्जे से 18 बाइक भी बरामद की है। दतिया जिले के रहने वाले अपराधी शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। मंगलवार को कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस में दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा मौजूद रहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में हो रही लगातार मोटर साईकिल चोरी के संबंध में 8 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तीन लड़के चोरी की मोटर साईकिल बेचने के लिये लाला के ताल होते हुए बाजार तरफ जा रहे है, मुखबिर सूचना के बताए हुए स्थान लाला के तालाब पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन लड़के जो पुलिस को देख कर अपने वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिनको घेरबन्दी कर पकड़ा व साथ लिएमोटरसाइकिल के कागजातों की चैक किया तो कागजात नहीं दिखा सकें, पूछताछ करने आरोपीयों ने 1. अरविन्द्र पुत्र मोहन प्रसाद शाक्य निवासी बहादुरपुर थाना सिविल लाइन दतिया, 2. शिवा पुत्र संजय दांगी निवासी बहादुरपुर थाना सिविल लाइन दतिया,३.यश दांगी पुत्र पहलवान सिंह दांगी निवासी बहादुरपुर दतिया का होना बताया। पूछताछ में अलग-अलग कंपनीयों की मोटर साईकिलो को शहर दतिया व यूपी झांसी से चोरी कर प्रिंस दांगी पुत्र लोकेन्द्र दांगी राधापुर, विकाश शर्मा निवासी राधापुर, प्रवेश पुत्र जगदीश दाँगी नि. बहादुरपुर, विशाल पुत्र लला दांगी निवासी बहादुरपुर, उमा शंकर पुत्र शिवराम दाँगी बहादरपुर एवं कमल दांगी पुत्र भज्जू दाँगी नि. बुहारा को बेचना बताया। मौके पर आरोपी अरविन्द्र शाक्य से एक TVS स्पोर्ट मो.सा. आरोपी यश दांगी से 1 मोटर साईकिल, आरोपी शिवा दांगी से एक मोटर साईकिल साईकिलों को जब्त कि गई। आरोपीयों से पूछताछ में बताया कि ग्राम बहादुरपुर से आरोपी अरविन्द्र शाक्य के घर से चोरी की गई 8 मोटर साईकिलें, आरोपी या दाँगी पुत्र पहलवान सिंह दांगी के घर से चोरी की 1 मोटर साईकिल आरोपी शिव पुत्र संजय दाँगी के घर 1 मोटर साईकिल,आरोपी प्रवेश पुत्र जगदीश दांगी नि. बहादरपुर 1 मोटर साईकिल, आरोपी उमा शंकर पुत्र शिवराम दाँगी से 1 मो.सा., आरोपी कमल पुत्र भज्जू दाँगी से 12 चोरी की मोटर साईकिल कुल 18 अलग अलग कम्पनीयो की मोटर साईकिलो को जप्त करने में सफलता हासिल की गई। प्रकरण के शेष आरोपी प्रिन्स पुत्र लोकेन्द्र दागी निवासी राधापुर, विकाश शर्मा निवासी राधापुर व विशाल पुत्र लला दागी निवासी बहादरपुर की गिरफ्तारी कर शेष मोटर साईकिलो को बरामद किया जायेगा। पुनः आरोपी अरविन्द शाक्य से पुछताछ कर थाना कोतवाली दतिया के अपराध क्रमांक 206/24 धारा 379 ताहि मे चोरी गयी मोटर साईकिल बुलेट को बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 मोटर साईकिले कीमत करीबन 20 लाख रुपए की जप्त की गयी।बरामद मोटर साईकिलो मे थाना सिविल लाईन दतिया के अपराध क्र 178/24 धारा 379 आईपीसी, थाना डबरा ग्वालियर के अप क्र 144/24 धारा 379 आईपीसी, थाना नवाबाद झासी के अप क्र 158/24 धारा 379 ताहि के विरूद्ध मे पंजीबद्ध है। शेष मोटर साईकिलों के अपराध पंजीकरण की जानकारी की जा रही है।सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरी. थाना प्रभारी थाना कोतवाली धीरेन्द्र मिश्रा, उनि सुधीर शर्मा, प्रआर भूरेन्द्र राजावत, प्रआर बृजमोहन उपाध्याय, प्रआर चन्दन यादव, प्रआर ज्ञानेन्द्र शर्मा, आर. दीपक शुक्ला, आर. आनन्द तोमर, आर.हेमन्त प्रजापति, आर. सतेन्द्र सिकरवार, आर.रविन्द्र यादव, आर. रविन्द्र यादव, आर. नरेश कुशवाहा, आर. देवेश शर्मा, आर अनिल बाजपेई, आर राघुवेन्द्र आर.चा धर्मेन्द्र शर्मा की अहम भूमिका रही। दतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को उचित इनाम से पुरूस्कृत किया जावेगा।