न्यूज रिपोर्टर दीपक कुमार बागेश्वर उत्तराखंड
नैनीताल में बड़ा हादसा, मैक्स खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत
नैनीताल में एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.नैनीताल के बेतालघाट (Nainital, Betalghat road accident) इलाके में एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. जिसमें 8 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सोमवार, 8 अप्रैल देर रात की है.नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्र बेतालघाट में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. और गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए. मृतकों के नाम विशराम चौधरी, धीरज, अन्तराम चौधरी, विनोद चौधरी, उदय राम चौधरी, तिलक चौधरी, गोपाल बसनियत और राजेन्द्र कुमार बताए जा रहे हैं. दुर्घटना में शांति चौधरी, छोटू चौधरी, और प्रेम बहादुर घायल हुए हैं.मृतकों में 7 नेपाली नागरिक थे. खबर के मुताबिक बेलाघाट SHO अनीश अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. पास के गांव के लोगों और राज्य आपदा प्रबंधन (SDRF) टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि अंधेरा और खाई गहरी होने की वजह से रेस्क्यू करने में करीब दो घंटे का समय लगा.
SHO ने ये भी बताया कि घटना नैनीताल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हुई. मृतक बेतालघाट के ऊंचाकोट गांव में काम करते थे. ये लोग जल जीवन मिशन के एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. इनमें से अधिकांश लोग नेपाल के रहने वाले थे.