ग्राम चिल्हाटी मे महिला हिंसा रोको अभियान चलाया गया
सत्यार्थ न्यूज़ पुनीत की रिपोर्ट
आज ग्राम चिल्हाटी के आवास पारा में ग्राम स्वच्छ एवं स्वच्छता पोषण समिति का बैठक किया गया जिसमें शासन की विभिन्न योजना पर चर्चा किया गया जिसमें राशन पेंशन खून की कमी महिला हिंसा दुआ रहित चूल्हा बनाने के लिए गांव के महिलाओं को द्वारा बताया गया एवं महिला हिंसा का रैली निकल गया महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है उसको रोकने के लिए विभिन्न प्रकार की चर्चाएं की गई मितानिन व पंच रोहिणी निर्मलकर रमशिला सेन शकुन राना हीरोतीन गोटा जेठी साहू कांति साहू सेवती आंधियां बिमला गोटा रशीदा चुरेंद्र रामेश्वरी यादव रामकुमार मांडवी नवल बत्ती बुआर्य उपस्थित होते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया