ग्राम कोरर मे जूनियर रेडक्रास सोसायटी स्कूल बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया* *
सत्यार्थ न्यूज़ पुनीत मरकाम की रिपोर्ट कोरर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देसानुसार प्राचार्य शिवराज टांडिया के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड प्रभारी यामिनी मरकाम एवं रेडक्रास प्रभारी हुमा पिस्दा के द्वारा संस्था के शिक्षकों को शपथ दिलाकर एवं छात्र छात्राओं से अनुरोध पत्र लिखवाकर अपने माता पिता को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने लोगों में मतदान के प्रति निडर,निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया गया।इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता रासेयो प्रभारी जनक राम कोमरा, एनसीसी प्रभारी दुष्यंत सोनकर,राजेन्द्र नेताम,अरूण केमरो,भारती देवांगन, मोनिका जुर्री,उषा बघेल, रंजीत लहरें, मुकेश कांगे,प्रसुन जैन,विनिता गोस्वामी, खुशबू ढोंके,स्मिता दास,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।